Chaibasa News : रोमांचक मुकाबले में सेरसा चक्रधरपुर ने एमसीसी को हराया

32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग, सेरसा के सुजल ने शानदार 105 रनों की पारी खेली

By AKASH | December 12, 2025 11:01 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत शुक्रवार को खेले गए मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने एम एमएमसी को हरा दिया. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये आज के मैच में टॉस सेरसा के कप्तान ने जीता. विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसी की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में सभी विकेट खोकर 331 रन बनाए. टीम के कुमार करण एवं अरविंद कुमार ने पहले विकेट के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203 रनों की साझेदारी निभायी. कुमार ने आठ छक्के और दस चौके की सहायता से 110 रन एवं अरविंद कुमार ने दस चौके एवं पांच छक्के की मदद से 100 रन बनाये. रौशन कुमार ने 29, तन्मय तंतुबाई ने 26, शिवम कुमार ने 22 एवं ललित सिंह ने 18 रनों का योगदान दिया. सेरसा चक्रधरपुर के सुजल सिंह ने पांच, प्रकाश सीट को दो, हिमांशु शर्मा एवं दीपक सरला ने एक-एक विकेट हासिल किये.

जबाव में सेरसा ने 35 ओवर खेलकर आठ विकेट पर 332 रन बनाकर मैच जीत लिया. सुजल ने 55 गेंदों पर 16 चौके एवं तीन छक्के की सहायता से शानदार 105 रनों की पारी खेली. हिमांशु शर्मा ने भी नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से 67 रन व डेविड सांगा ने 56 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की. कमल गोप ने नाबाद 32 रन बनाकर टीम को मंजिल तक पहुंचाया. एमसीसी की ओर से विशाल सिंह ने तीन तथा ललित सिंह एवं आदित्य पुष्कर ने दो-दो विकेट हासिल किए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है