Chaibasa News : दो नक्सली डंप ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद
चाईबासा : टोंटो वनक्षेत्र में सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च अभियान
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना के सरजामबुरु और तुम्बाहाका के समीप जिम्कीइकीर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया. इसमें दो नक्सली डंप को ध्वस्त किया. इसके साथ ही नक्सली डंप से भारी मात्र में हथियार, कारतूस व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की. इसकी जानकारी एसपी आशुतोष शेखर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फेंस में दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने 09 रायफल, फैक्ट्री मेड एक एयर गन सहित मैगजिन आदि भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि संचालित नक्सल विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा.
गोला-बारूद छिपाकर रखने की मिली थी सूचना
एसपी ने बताया कि वर्ष 2022 से गोईलकेरा थानांर्तगत ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र व टोंटो थानांतर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमा वर्ती क्षेत्र में लगातार संयुक्त अभियान संचालित किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों द्वारा टोंटो थानांतर्गत जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला- बारूद छिपाकर रखने की सूचना मिली थी. जिसके के आलोक में 24 फरवरी को टोंटों थानांतर्गत सरजामबुरू, तुम्बाहाका गांव के पूर्ति टोला एवं जीम्कीइकीर के आस- पास जंगलों में सर्च अभियान प्रारंभ किया.———————–
ये सामान हुए बरामद
1- एम 16 राइफल (5.56 एमएम)-012 303 बोल्ट एशन राइफल- 053- 315 बोर राइफल- 034- फैक्ट्री मेड एयर गन- 01
5- 16 राइफल का मैगजीन 026- बोल्ट एक्शन राइफल मैगजीन -057- 315 बोर राइफल मैगजीन- 038- 5.56 एमएम का कारतूस- 21
9- 7.62 एमएम का कारतूस- 1710- 315 बोर राइफल का कारतूस- 26711- 303 बोल्ट एशनन राइफल का कारतूस- 22712- वायरलेस सेट- 03
13- बैट्री- 0214- नक्सली कपड़ा- 11 थान15- एम्युनिशन पाउच- 0816. अन्य दैनिक उपयोग की सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
