Chaibasa News : दपू रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ायी

नियमित ट्रेनों में भीड़ को देख उठाया गया कदम, तीर्थ यात्रियों को होगी सहूलियत

By AKASH | December 27, 2025 12:06 AM

चक्रधरपुर.

दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को एक बार फिर एक माह के लिए बढ़ा दी है. दरअसल, नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने उक्त निर्णय लिया है. जनवरी से फरवरी तक करीब एक माह ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा. इससे दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार व संतरागाछी स्टेशनों से धार्मिक व दार्शनिक व पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाली इन ट्रेनों के यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा. तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेनों में यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी.

इन विशेष ट्रेनों की परिचालन अवधि बढ़ी

शालीमार-भंजपुर स्पेशल (1 जनवरी से 28 फरवरी तक), भंजपुर-शालीमार स्पेशल (3 जनवरी से 2 मार्च तक), भंजपुर-पुरी स्पेशल (1 जनवरी से 28 फरवरी तक), पुरी-भंजपुर स्पेशल (2 जनवरी से 1 मार्च तक), शालीमार-पुरी स्पेशल (4 जनवरी से 22 फरवरी तक), पुरी-शालीमार विशेष (5 जनवरी से 23 फरवरी तक), संतरागाछी-दीघा स्पेशल (3 जनवरी से 28 फरवरी तक), दीघा-संतरागाछी स्पेशल (3 जनवरी से 28 फरवरी तक), संतरागाछी-दीघा स्पेशल (4 जनवरी से 22 फरवरी तक), दीघा-संतरागाछी स्पेशल (4 जनवरी से 22 फरवरी तक), संतरागाछी-येलहंका स्पेशल (1 जनवरी से 26 फरवरी तक), येलाहंका-सांतरागाछी स्पेशल (3 जनवरी से 28 फरवरी तक), शालीमार- चेन्नई सेंट्रल स्पेशल (5 जनवरी से 26 जनवरी तक), चेन्नई सेंट्रल-शालीमार स्पेशल (7 जनवरी से 28 जनवरी तक), संतरागाछी-अजमेर स्पेशल (5 जनवरी से 23 फरवरी तक), अजमेर-संतरागाछी स्पेशल (8 जनवरी से 26 फरवरी तक).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है