Chaibasa News : टिमरा में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त राउरकेला के दंपती व बेटी घायल
घायलों में भीम कुमार (41), उनकी पत्नी सतवंती कुमारी (25) और बेटी अर्शिता कुमारी (6) शामिल हैं.
मनोहरपुर. मनोहरपुर थानांतर्गत चिरिया ओपी क्षेत्र में टिमरा गांव के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में राउरकेला (ओडिशा) निवासी दंपती और उनकी बेटी घायल हो गये. घायलों में भीम कुमार (41), उनकी पत्नी सतवंती कुमारी (25) और बेटी अर्शिता कुमारी (6) शामिल हैं. सभी का इलाज मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में किया गया. घायल सतवंती ने बताया कि वह स्कूटी (ओडी- 14 एके 2682) से अपने मायका छोटा जामकुंडिया से राउरकेला जा रही थी.इसी दौरान टिमरा के पास तीखे मोड़ पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गयी. दुर्घटना में सभी घायल हो गये. घटना के बाद लोगों के सहयोग से इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां सभी का इलाज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
