Chaibasa News : लक्ष्मी एंड दीपक ग्रुप को हरा सतकबीर स्टार चैंपियन

युवक संघ दोकट्टा की चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न

By AKASH | November 24, 2025 10:42 PM

झींकपानी. झींकपानी के दोकट्टा फुटबॉल मैदान में युवक संघ दोकट्टा की ओर से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई. फाइनल में सतकबीर स्टार डाउडंगुवा ने लक्ष्मी एंड दीपक ग्रुप को पराजित किया. मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश पान- तांती स्वांसी कल्याण समिति के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सह पंसस इस्माइल सिंह दास थे. विशिष्ट अतिथि टोंटो थाना प्रभारी सुकुमार हेम्ब्रम व पुअनि रणधीर कुमार थे. मुख्य अतिथि ने कहा खेल में असीम संभावनाएं हैं. खिलाड़ियों को हार व जीत से निराश होने के बजाय हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत व लगन के साथ खेल पर ध्यान देना चाहिए. थाना प्रभारी ने कहा कि खिलाड़ियों को नशा से दूर रहने की बात कही. विजेता टीम सतकबीर स्टार डाउडंगुवा को 35 हजार नकद व उपविजेता टीम लक्ष्मी एंड दीपक ग्रुप को 25 हजार नकद दिया गया.

नगर एफसी व युगुदा गिरीश भी बने विजयी: वहीं, मुंडा स्तरीय खेल में नगर एफसी ने बड़ा झींकपानी को पराजित किया. विजेता टीम नगर एफसी को सात हजार नकद व खस्सीव उपविजेता बड़ा झींकपानी को पांच हजार रुपये व खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. महिला वर्ग में युगुदा गिरीश टीम ने अशना माई कुचिया को पराजित कर जीत हासिल किया. विजेता को सात हजार नकद व उपविजेता टीम को 5 हजार नकद पुरस्कार दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है