Chaibasa News : संत जेवियर से 1.3 लाख व एकलव्य से 17 हजार सीएफटी बालू जब्त

खनन विभाग ने दूसरे दिन मनोहरपुर में चलाया छापेमारी अभियान

By AKASH | June 13, 2025 10:55 PM

मनोहरपुर.

खनन विभाग की टीम ने लगातार दूसरे दिन भी अवैध बालू भंडारण के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया. शुक्रवार को विभागीय टीम मनोहरपुर पहुंची. टीम सबसे पहले धानापाली के पास विपलकुदर और ढीपा गयी. परंतु सूचना वाले स्थान पर बालू का स्टॉक नहीं मिला. इसके बाद टीम प्रखंड के डुकुरडीह गांव स्थित संत जेवियर स्कूल में छापामारी की. जहां बालू और गिट्टी का भंडारण किया गया था. बालू का भंडारण देखकर टीम के सदस्य अचंभित हो गए.

टीम ने बालू और गिट्टी को जब्त कर लिया

मौके पर बालू के 3 और गिट्टियों के चार जगहों पर भंडारण पाया. बालू और गिट्टी की मापी करायी गयी. मापी के बाद बालू का कुल 1 लाख 30 हजार सीएफटी और गिट्टी की कुल 1 लाख 20 हजार 340 सीएफटी स्टॉक पाया गया. मौके पर टीम के नेतृत्वकर्ता खनन निरीक्षक निखिल दास ने स्कूल के प्राचार्य फादर एलेक्स डोडराय से बालू और गिट्टी की चालान मांगी. श्री डोडराय चालान प्रस्तुत नहीं कर पाये. खनन निरीक्षक ने उन्हें बालू और गिट्टी के चालान को जिला कार्यालय में आकर प्रस्तुत करने को कहा. टीम ने बालू और गिट्टी को जब्त कर लिया. इसके बाद टीम मेदासाई स्थित एकलव्य विद्यालय गई. वहां भी टीम ने बालू का 17 हजार सीएफटी स्टॉक पाया. उसे भी जब्त कर लिया गया. जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने बताया कि संत जेवियर स्कूल प्रबंधन और अन्य जगहों पर की गई छापेमारी को लेकर संबंधित लोगों को नोटिस भेजकर चालान प्रस्तुत करने को कहा जायेगा. चालान संतोषजनक नहीं पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मनोहरपुर क्षेत्र में अवैध बालू को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी. छापामारी दल में सीओ प्रदीप कुमार और अंचल कार्यालय के कर्मी के अलावा पुलिस पदाधिकारी और खनन विभाग के अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है