Chaibasa News : रनिंग स्टाफ की 48 घंटे की भूख हड़ताल समाप्त
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के बैनर चल रहे लोको रनिंग स्टाफ का 48 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार सुबह समाप्त हो गयी.
चक्रधरपुर.
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के बैनर चल रहे लोको रनिंग स्टाफ का 48 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार सुबह समाप्त हो गयी. चक्रधरपुर के क्रू लॉबी में रनिंग स्टाफ ने जूस पीकर उपवास तोड़ा. अलारसा के सहायक मंडल सचिव एनके नीलमणि ने कहा कि रेल मंडल में आंदोलन सफल रहा. रेलवे व सरकार रनिंग स्टाफ की मांगों पर सकारात्मक विचार करे. आंदोलन से अलारसा हमेशा मजबूत होती है. भूख हड़ताल से लोको रनिंग स्टाफ को शरीर से थोड़ा कष्ट हुआ. रनिंग स्टाफ ने भूखे रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया. रेलवे को कोई नुकसान होने नहीं दिया. उन्होंने धरना पर बैठे सभी रनिंग स्टाफ को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की अपील की है. मालूम हो कि लोको रनिंग स्टाफ ने 48 घंटे की भूख हड़ताल कर केंद्र सरकार को नौ सूत्री मांगों पर ध्यान आकृष्ट कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
