Chaibasa News : जोड़ापोखर व लोकेसाई के बीच नहीं बनने देंगे आरओबी
झींकपानी : लोकेसाई के ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को सौंपा शिकायत पत्र
झींकपानी.झींकपानी प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 75 (ई) के जोड़ापोखर व लोकेसाई के बीच स्थित रेलवे फाटक के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाना है, जिसका ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध किया. इसके साथ ही आरओबी बनाये जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं, मामले को लेकर लोकेसाई के ग्रामीणों ने झींकपानी के अंचलाधिकारी को शिकायत पत्र भी सौंपा है. ग्रामीणों का कहना था कि रैयती जमीन समेत श्मशान घाट प्रस्तावित नक्शा के अनुसार है. जहां हो समुदाय, गोप समुदाय, मछुआ समुदाय व धोबी आदि समुदाय के लोगों की समाधि बनी हुई है. उन सभी पूर्वजों को ग्रामीण प्रत्येक पर्व-त्योहार पर पारंपरिक रूप से पूजते हैं. यदि उस श्मशान घाट में ओवर ब्रिज बनाया जाता है, तो हम सभी अपना अस्तित्व खो देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि यदि प्रस्तावित नक्शा में रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाता है, तो हम सभी आंदोलन के लिए विवश हो जायेंगे. मौके पर द्वारिका हेंब्रम, महेंद्र गोप, अर्जुन गोप, संचू मछुआ, बीरबल, बेबी गोप व दिलीप रजक आदि उपस्थित थे.———————-
क्या कहते हैं ग्रामीण
ओवरब्रिज बनाने के दौरान हमारे श्मशान घाट को बचाना होगा. क्योंकि हमलोग पारंपरिक रूप से वहां पूजा भी करते हैं.-जयगुरु रजक——————–ओवरब्रिज बनाने के लिए जो जमीन हमारी सट रही है, उसे हम थोड़ा-थोड़ा देने को तैयार हैं, लेकिन हम किसी भी कीमत पर ससान जाने नहीं दे सकते हैं.-महेंद्र गोप
—————————-ओवरब्रिज को प्रस्तावित नक्शा में एनएच-75 सड़क से करीब 150 फीट दूर में स्थित श्मशान घाट को चिह्नित किया गया है. उसे हम किसी भी कीमत में नहीं दे सकते.-संतोष गोप————————श्मशान घाट में ओवर ब्रिज का पोल गाड़ने नहीं दिया जायेगा. क्योंकि वहां हम अपने पूर्वजों को दफनाया है. इससे हमारा अस्तित्व और परंपरा खतरे में आ जायेगी.-मनीष गोप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
