Chaibasa News : आवासीय स्कूल की छठी की छात्रा गर्भवती, हड़कंप

चंपुआ : जिला प्रशासन ने प्रधान शिक्षक को थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 11:48 PM

जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) प्रखंड के एक आवासीय विद्यालय में छठी कक्षा की छात्रा नियमित स्वास्थ्य जांच में गर्भवती पायी गयी. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. इस संबंध में जिला प्रशासन ने स्कूल के प्रधान शिक्षक को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जारी किया है.

13 जनवरी से 22 जनवरी तक स्कूल बंद था

जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति पर विगत 13 जनवरी से 22 जनवरी तक स्कूल बंद था. इस दौरान हॉस्टल की छात्राएं अपने घर गयी थीं. 22 जनवरी को सभी छात्राएं हॉस्टल में लौटीं. वहीं, 28 जनवरी को सभी छात्राओं की स्वास्थ्य जांच स्थानीय एएनएम ने की. इस क्रम में तीन छात्राओं पर संदेह जताया गया. उस समय मामला को गंभीरता से नहीं लिया गया. इधर, फरवरी में पुनः स्वास्थ्य जांच के दौरान तीन छात्राएं संदेह के घेरे में आयीं. इसके बाद विद्यालय परिवार तीनों छात्राओं को लेकर क्योंझर जिला मुख्य अस्पताल में पहुंचा. यहां एक छात्रा के गर्भवती होने की पुष्टि हुई.

छात्रा की अल्ट्रासाउंड जांच की तैयारी

छात्रा से पूछताछ करने को कहा गया. छात्रा ने स्वीकार किया कि उसने नजदीकी रिश्तेदार के साथ शारीरिक संबंध बनाया था. इसका खुलासा होने पर जिला प्रशासन ने थाना में उक्त रिश्तेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है. इधर, मेडिकल जांच के बाद छात्रा की अल्ट्रासाउंड जांच की तैयारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है