Chaibasa News : टेस्ट सेतु से सुधरेगा रिजल्ट, कमजोर छात्रों के लिए चलेंगी रिमेडियल कक्षाएं

चाईबासा. 10वीं व 12वीं में बेहतर रिजल्ट के लिए डीइओ टोनी प्रेमराज ने बैठक की

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 10:34 PM

चाईबासा. जिला समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय सभागार में शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी टोनी प्रेमराज टोप्पो की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई. 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में पश्चिमी सिंहभूम जिले का परिणाम में सुधार पर चर्चा हुई. बैठक में जिले के 35 से अधिक विषय विशेषज्ञ शिक्षक शामिल हुए. पिछले वर्षों में परीक्षाफल प्रतिशत में आयी गिरावट के कारणों पर बात हुई. आगामी परीक्षा में बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. डीइओ ने कहा कि आगामी 70 दिन सभी शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को हर विद्यार्थी तक पहुंच बनाकर परिणाम सुधारने के लिए सक्रिय रहना होगा. बैठक में निर्णय हुआ कि बेहतर रिजल्ट के लिए टेस्ट सेतु अभियान चलेगा. इसके तहत क्रमबद्ध टेस्ट सीरीज़ आयोजित होगी. विद्यार्थियों से 25, 50 और 100% पाठ्यक्रम के आधार पर टेस्ट लिये जायेंगे. हर परीक्षा के बाद कमजोर छात्रों की पहचान की जायेगी. उनके लिए रिमेडियल कक्षाएं (उपचारात्मक शिक्षण) चलायी जायेंगी.

प्रश्न पत्र तैयार कर विद्यार्थियों को दिये जायेंगे:

बैठक में कहा गया कि बच्चों के अभ्यास के लिए एक प्रश्न बैंक तैयार किया जा रहा है. परीक्षा से पहले सभी छात्रों को उपलब्ध कराया जायेगा. सभी विद्यालयों के टेस्ट परिणाम एक विशेष मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज होंगे. इससे छात्रों की प्रगति पर नजर रखना आसान होगा. तकनीकी सहायता के लिए तन्मय दरिपा व अक्षय कुमार ने सहयोग किया. बैठक में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, भौतिकी, रसायन और गणित के कुल 30 शिक्षक उपस्थित रहे. शिक्षकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है