Chaibasa News : युवा नैतिक मूल्य को समझें व भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठायें : शांति किस्कू

महिला कॉलेज चाईबासा में शॉर्ट टॉक व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 10:35 PM

चाईबासा.

महिला कॉलेज चाईबासा में शनिवार को सतर्कता जागरुकता सप्ताह ( 27 अक्तूबर – 2 नवंबर) के तहत शनिवार को शॉर्ट टॉक व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ 174 बटालियन और महिला कॉलेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम में 174 बटालियन के सहायक कमांडेंट शांति किस्कू ने सतर्कता – हमारी साझा जिम्मेदारी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि जागरूक नागरिक ही एक सशक्त और भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है. युवा देश का भविष्य है. यदि वे नैतिक मूल्यों को अपनाए और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाए, तो देश में सकारात्मक परिवर्तन निश्चित है. मौके पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया. संचालन प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह और धनंजय कुमार ने किया. राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अर्पित सुमन ने कहा कि सभी को भ्रष्टाचार की रोकथाम और उसके विरुद्ध लड़ाई में सामूहिक रूप से भाग लेना चाहिए. प्रतियोगिता में बीएड सेमेस्टर 2 और 3 की छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है