Chaibasa News : ग्राहकों की संतुष्टि में और सुधार रेलवे का उद्देश्य : डीआरएम
सम्मेलन की अध्यक्षता करते डीआरएम तरुण हुरिया.
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर स्थित डीआरएम सभाकक्ष में रेलवे का माल ढुलाई ग्राहक (फ्रेट कस्टमर मीट) सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने की. सम्मेलन में रेलवे की माल ढुलाई के वर्तमान व भविष्य की संभावनाओं पर रेल अधिकारियों व ग्राहकों ने विचार-विमर्श किया.इस दौरान उन्होंने रेलवे की क्षमता व उत्पादकता बढ़ाने के लिए सेवा सुधार व नयी तकनीकी विषयों पर गहन मंथन किया. ग्राहकों ने माल ढुलाई सुधार संबंधी कई सुझाव दिये.
इस मौके पर माल ढुलाई से जुड़े मुद्दों, सेवा सुधार, ग्राहक सुविधा और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. अधिकारियों ने रेल मंडल में माल ढुलाई सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए नये तकनीकी नवाचार, संचालन प्रणाली में सुधार और ग्राहकों की जरूरतों को समझाने पर जोर दिया. इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बिनय कुजूर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अवनीश व प्रमुख संस्थानों के सदस्य उपस्थित थे.दपू रेलवे के जीएम का डांगुवापोसी दौरा 15 को
चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा 15 दिसंबर को चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगुवापोसी का दौरा करेंगे. सुबह 6 बजे रेल जीएम शालीमार से डांगुवापोसी पहुंचेंगे. सुबह 8.30 बजे डांगुवापोसी से निरीक्षण शुरू करेंगे. डांगुवापोसी यार्ड, रनिंग रूम, लॉबी, आरओएच डिपोट व रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद बड़बिल रेलखंड, नोवामुंडी, गुवा, बड़ाजामदा व बड़बिल स्टेशन के गुड्स शेड व साइडिंग का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद डांगुवापोसी से शालीमार के लिए वापस लौट जायेंगे. दौरे को लेकर तैयारी जोरों पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
