Chaibasa News : बिल बकाया होने पर विभाग ने बिजली काटी, 3 दिनों से अंधेरे में रेलवे ओवरब्रिज
नोवामुंडी : दो लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया
नोवामुंडी.
नोवामुंडी का रेलवे ओवरब्रिज शनिवार की शाम से अंधकार में डूबा हुआ है. इससे लोग ब्रिज से गुजरने से डरते हैं. महिलाओं और सुबह वॉक करने वालों की परेशानी बढ़ गयी है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता दिलीप प्रसाद ने बताया कि ओवरब्रिज का 2,13,372 रुपये बिजली बिल बकाया होने के कारण आपूर्ति काट दी गयी है.विधायक बोले- विभाग से मिलकर निकालेंगे समाधान
इस संबंध में विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि सार्वजनिक स्थल की बिजली काटना उचित नहीं है. जल्द बिजली विभाग से मिलकर समाधान किया जायेगा. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेंन ने कहा कि ओवरब्रिज आम जनता के उपयोग के लिए है. बिना सूचना दिये लाइट काटना गलत है. किसी दुर्घटना की जिम्मेदारी कौन लेगा?दुर्घटना की आशंका, लोगों में डर
स्ट्रीट लाइट बंद होने से शाम होते ही ओवरब्रिज के दोनों ओर घना अंधेरा फैल जाता है. इससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गयी है. महिलाएं और बच्चे ब्रिज से गुजरने में डर रहे हैं. सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग अंधेरे के कारण बाहर नहीं निकल रहे हैं.
टाटा स्टील करती रही है मरम्मत
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी ओवरब्रिज की लाइट खराब होती थी, तो टाटा स्टील मरम्मत करती थी. हाल में 10-12 खराब लाइटों को बदला गया था. ग्रामीणों ने विधायक, सांसद और जिला परिषद अध्यक्ष से तत्काल हस्तक्षेप कर लाइट बहाल कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
