profilePicture

Chaibasa news : पीठ में हुक लगा तीन बैलगाड़ियों को एक किमी खींचा

तांतनगर. चिटीमिटी में चैत्र मेला का आयोजन, हठभक्ति की दिखी प्रकाष्ठा

By ANUJ KUMAR | April 14, 2025 11:55 PM
an image

जीभ में नुकीले तार को आर-पार कर हैरतअंगेज करतब दिखाया

चाईबासा.तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी में चैत्र मेला में सोमवार को भक्तों की हठभक्ति देखने को मिली. ओडिशा से आये भक्त ने तीन बैलगाड़ियों को अपने पीठ पर हुक लगाकर लगभग एक किलोमीटर दूर तक खींचा. वहीं एक भक्त ने अपने जीभ में नुकीले तार को आर-पार कर हैरतअंगेज करतब दिखाया. जबकि एक भक्त ने करीबन 30 फीट की ऊंचाई पर हुक के बल झूलते हुए सबको आश्चर्यचकित किया. हैरतअंगेज करतबों को देखने के लिए लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी थी. मालूम हो कि हर वर्ष चिटीमिटी में चैत्र मेला का आयोजन किया जाता है.

मेला में झूला रहा आकर्षण का केंद्र

चिटीमिटी में लगने वाले प्रसिद्ध चैत्र मेला 12 अप्रैल से ही शुभघट व यात्रा घाट के साथ शुरू हुआ. 13 अप्रैल को वृंदावन गोरियाभार घट एवं रात्रि में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. जबकि 14 अप्रैल को पाठ भोक्ता, राधा चक्र, रंजणी टांगा, बैलगाड़ी खींचना व जीभ फूड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मेला में आकर्षक झूला, बूगी- वूगी डांस समेत मनोरंजन के अन्य साधनों का भरपूर आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में चिटीमिटी चैत्र मेला पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version