Chaibasa News : 2026 की अवकाश तालिका पर जताया विरोध

संघ ने आरोप लगाया कि घोषित 60 दिनों की तालिका में उर्दू स्कूलों के शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश की गणना नहीं की गयी

By AKASH | December 31, 2025 11:37 PM

चक्रधरपुर.

झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ ने वर्ष 2026 की एकीकृत अवकाश तालिका पर कड़ा विरोध जताया है. संगठन का कहना है कि जेसीइआरटी द्वारा पर्व-त्योहारों के लिए पर्याप्त अवकाश नहीं दिया गया है. केन्द्रीय महासचिव अमीन अहमद की अध्यक्षता में चक्रधरपुर में हुई बैठक में संघ ने राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि शब-ए-बरात, अलविदा जुम्मा और चेहल्लुम जैसे पर्वों को स्थानीय स्तर का बताकर भेदभाव किया गया है, जबकि ईद-उल-फित्र और ईद-उल-अजहा पर तीन-तीन तथा मुहर्रम पर दो दिनों का अवकाश देना चाहिए. इसी तरह सरहुल और क्रिसमस जैसे राज्यव्यापी पर्वों पर भी दो-दो दिन का अवकाश सुनिश्चित करने की मांग की गई. संघ ने आरोप लगाया कि घोषित 60 दिनों की तालिका में उर्दू स्कूलों के शुक्रवार साप्ताहिक अवकाश की गणना नहीं की गयी, जिससे उनकी 8-9 छुट्टियां कम हो गयी हैं. संगठन ने राज्य सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए जिला-स्तरीय अवकाश निर्धारण की पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए या उर्दू स्कूलों के लिए अलग अवकाश तालिका जारी की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है