Chaibasa News : देश में अमन, भाईचारे व खुशहाली के लिए दुआएं मांगीं
यहां पहले फातिहाख्वानी की गयी, जिसमें राउरकेला से मौलाना साबिर अली एवं अन्य उलमा-ए-कराम और स्थानीय लोगों ने ख्वाजा साहब के नाम पर सलाम और दुआएं पढ़ीं.
चक्रधरपुर .
हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी रहमतुल्लाह अलैह के मुबारक उर्स पर शनिवार को चक्रधरपुर के विभिन्न इलाकों में अकीदत, एहतराम और धार्मिक उत्साह के साथ फातिहाख्वानी, कुरआनख्वानी, मिलाद शरीफ और जलसों का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत कर ख्वाजा गरीब नवाज़ की बारगाह में दुआएं मांगी और अमन-ओ-चैन की कामना की. पापड़हाता मोहल्ले में शेख मोहम्मद आमिर के आवास चिश्ती मरकज पर विशेष रूप से लंगरख्वानी का इंतजाम किया गया. यहां पहले फातिहाख्वानी की गयी, जिसमें राउरकेला से मौलाना साबिर अली एवं अन्य उलमा-ए-कराम और स्थानीय लोगों ने ख्वाजा साहब के नाम पर सलाम और दुआएं पढ़ीं. वहीं बांग्लाटांड क्षेत्र में दावते इस्लामी द्वारा संचालित महिलाओं के मदरसे में भी उर्स के अवसर पर फातिहाख्वानी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मदरसे की बच्चियों ने नात, तकरीर और दीनी कार्यक्रम प्रस्तुत किए. आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में दीनी तालीम के साथ-साथ ख्वाजा गरीब नवाज़ की शिक्षाओं प्रेम, सेवा और इंसानियत को फैलाना है. मदीना मस्जिद, बांग्लाटांड़ में जलसे का आयोजन किया गया. जलसे में मदीना मस्जिद बांग्लाटांड़ के पेश इमाम मुफ्ति कौसर साहब ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन, सूफियाना संदेश और समाज में उनके योगदान की विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि ख्वाजा साहब ने हमेशा मोहब्बत, इंसाफ और इंसानियत का पैगाम दिया, जो आज भी प्रासंगिक है. लोगों ने देश में अमन, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआएं मांगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
