Chaibasa News : चक्रधरपुर : ट्रक में मिला चालक का शव, पुलिस जांच में जुटी
बिहार के समस्तीपुर जिला का रहने वाला था ट्रक चालक
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर थाना के चेकनाका के पास गुरुवार दोपहर में खड़े ट्रक के अंदर चालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर लगभग 3 बजे स्थानीय लोगों ने देखा कि ट्रक के अंदर चालक मुंह के बल गिरा हुआ है. उसमें किसी तरह की हरकत नहीं हो रही है. शक होने पर लोगों ने तुरंत चक्रधरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल के दौरान यह पता चला कि चालक की मौत हो चुकी है. इसके बाद पुलिस ने ट्रक में लिखे मोबाइल नंबर की मदद से ट्रक मालिक से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी.चालक की पहचान 50 वर्षीय कारु पासवान के रूप में की गयी है. वह बिहार के समस्तीपुर जिला का रहने वाला था. ट्रक मालिक भी बिहार का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार कारू पासवान कोलकाता से माल लेकर बुधवार को चक्रधरपुर पहुंचा था. माल को गजियागली क्षेत्र में खाली करने के बाद उसने ट्रक को चेकनाका के समीप खड़ा कर दिया. बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे चालक ने मालिक को फोन कर माल खाली होने की सूचना भी दी थी. गुरुवार दोपहर तक चालक के बाहर नहीं आने पर आस-पास के मजदूरों ने ट्रक के अंदर झांककर देखा और चालक को मृत अवस्था में पाया. प्रारंभिक स्तर पर मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि चालक की मौत हार्टअटैक या ठंड लगने से होने की संभावना है. वास्तविक खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल चक्रधरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शीतगृह में रख दिया है. वहीं ट्रक मालिक और चालक के परिजन सूचना मिलते ही बिहार से चक्रधरपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
