Chaibasa News : आलोचनात्मक व रचनात्मक सोच पर सेमिनार का आयोजन
मधुसूदन पब्लिक स्कूल में 70 शिक्षकों को 14 समूहों में बांटकर क्रिटिकल थिंकिंग का प्रशिक्षण दिया गया
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल के सभागार में सीबीएसइ के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के लिए ‘क्रिटिकल एंड क्रिएटिव थिंकिंग’ विषय पर तृतीय एकदिवसीय इन-हाउस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों में आलोचनात्मक एवं रचनात्मक सोच के माध्यम से समस्या-समाधान की क्षमता का विकास करना था.कार्यक्रम की रूपरेखा
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य श्री नागराजू, उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक एवं एसटीएनसी सह रिसोर्स पर्सन दिनेश कुमार चक्रवर्ती तथा रिसोर्स पर्सन सुविमल सेन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद विद्यालय के शिक्षक विशाल जायसवाल ने दोनों रिसोर्स पर्सन का परिचय कराया और प्रशिक्षण की रूपरेखा रखी.
प्रशिक्षण की मुख्य बातें
क्रिटिकल एंड क्रिएटिव थिंकिंग प्रशिक्षण में कुल 70 प्रतिभागियों को 14 समूहों में विभाजित कर गतिविधि-आधारित सत्र के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. रिसोर्स पर्सन ने विषयवस्तु को सरल, रोचक और सहभागिता-पूर्ण तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण पूरा करने का उत्साह दिखा. विद्यालय के प्राचार्य श्री नागराजू ने रिसोर्स पर्सन श्री दिनेश कुमार चक्रवर्ती को उपहार देकर सम्मानित किया, जबकि उप प्राचार्या श्रीमती आरती कोड़वार ने श्री सुविमल सेन को सम्मानित किया. शिक्षिका श्रीमती रीता प्रधान ने प्राचार्य, उप प्राचार्या, दोनों रिसोर्स पर्सन, सीसीए संयोजक के.एल. नारायण और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन श्रीमती निवेदिता मुखर्जी ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
