Chaibasa News : नोवामुंडी : हिंडाल्को की प्रस्तावित पौधरोपण योजना का विरोध, ग्रामीण बोले

ग्रामीण बोले - कंपनी की पौधरोपण योजना उपयोग के अनुकूल नहीं

By AKASH | December 12, 2025 11:18 PM

नोवामुंडी.

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा नोवामुंडी में 271.92 एकड़ परिवर्तित वनभूमि के बदले गैर वनभूमि पर पौधरोपण की सरकारी स्वीकृति के बाद शुक्रवार को ग्राम बड़ाकुंद्रीझोर में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें उदाजो, जामजुई, बाबाड़िया, दुआरसाई, बुरुकुन्द्रीझोर, पोखरिया समेत अन्य गांवों के ग्रामीण शामिल हुए. इसमें परियोजना से संभावित प्रभावों पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों का जंगल ही आजीविका का मुख्य स्रोत है. कंपनी द्वारा प्रस्तावित पौधरोपण उनके उपयोग के अनुकूल नहीं है. उन्हें आशंका है कि इससे पारंपरिक संसाधनों पर बाहरी नियंत्रण की स्थिति उत्पन्न होती है. इसी कारण सभी गांवों ने एकजुट होकर इस परियोजना का विरोध करने का निर्णय लिया. बैठक में तय किया गया कि 13 से 25 दिसंबर के बीच प्रत्येक गांव में ग्रामसभा आयोजित कर लोगों को विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके बाद 26 से 31 दिसंबर के बीच तिथि निर्धारित कर सामूहिक प्रदर्शन किया जायेगा. आज की बैठक में 80 ग्रामीणों ने अपनी सहमति जतायी. मौके पर कुल 13 गांवों के ग्रामीण, मुंडा, डाकुवा, बुद्धिजीवी, ओमन महिला संगठन व षिरजोन टीम के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है