Buxar News: पार्क में हरियाली के नाम पर घास तक नहीं

नगर के किला मैदान स्थित लाखों की खर्च से बना पार्क आज पूरी तरह से बंजर बन गया है

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 10:18 PM

बक्सर

. नगर के किला मैदान स्थित लाखों की खर्च से बना पार्क आज पूरी तरह से बंजर बन गया है. जिस उदेश्य से पार्क का निर्माण कराया गया था उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. यह पार्क एक नगर परिषद की उपेक्षा के कारण आज पूरी तरह से बंजर बन गया है. पार्क में एक हरी घास तक नहीं है. जिसके कारण पार्क का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. वहीं पार्क में लगाये गये सभी सामान टूट कर विखर गये है. पार्क में केवल एक कंक्रीट की बनी छतरी शेष बच गया है. इसके साथ ही झूला की स्टैंड बचे हुए है. यह स्थिति नगर परिषद की उदासीनता के कारण हुई है. पार्क में केवल एक कंक्रीट की बनी छतरी शेष बच गया है. इसके साथ ही झूला की स्टैंड बचे हुए है. यह स्थिति नगर परिषद की उदासीनता के कारण हुई है.लाखों की राशि से बने पार्क अब बीरान पड़ गया है. पार्क को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के उदेश्य से पानी का फब्बारा भी लगाया गया है. जो उद्घाटन के बाद से ही दम तोड रहा है. पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए बना फब्बारा भी बंद पड़ा हुआ है. जो उद्घाटन के बाद से ही दम तोड रहा है. पार्क की सुंदरता बढ़ाने के लिए बना फब्बारा भी बंद पड़ा हुआ है फब्बारा के लिए बनाया गया घेरा आज कचरा का निस्तारण केंद्र बन गया है. उसमें कचरा भर गया है. झूला भी झतिग्रस्त हो गया है : देखरेख के अभाव में पार्क में बच्चों को खेलने एवं आकर्षण के लिए लगा झूला भी क्षतिग्रस्त हो गये है. झूला के लिए बना संरचना तो खड़ा है लेकिन सभी झूला गायब हो गये है. पार्क की हरियाली भी गायब हो गया है. जिससे पार्क मरूभूमि की तरह उदासीन हो गया है. बंजर के रूप में कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है