Chaibasa News : 1,29,942 केस निष्पादित, “31.71 करोड़ समायोजित
चाईबासा में नौ व चक्रधरपुर में दो न्यायपीठ गठित
प्रतिनिधि, चाईबासा. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में शनिवार को चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर व चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. इस दौरान कुल 1,29,942 मामलों का निपटारा किया गया, जिससे लगभग 31,71,47,534 रुपये का समायोजन हुआ. चाईबासा में नौ और चक्रधरपुर में दो न्यायपीठ गठित की गयी. प्री-लिटिगेशन के 1,26,655 मामले निपटाये गये. वहीं विभिन्न न्यायालयों में लंबित 3,287 मामलों का निष्पादन किया गया. प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने बताया कि झालसा, रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक तीन माह के अंतराल में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति तरलोक सिंह चौहान ने रांची में किया. चाईबासा की न्यायापीठों में प्रधान न्यायाधीश सूर्य भूषण ओझा, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अक्षत श्रीवास्तव, सचिव विधिक सेवा प्राधिकार रवि चौधरी, सिविल जज (सीनियर डिविजन) एंजेलिना नीलम मड़की, एसडीजेएम सुप्रिया रानी तिग्गा, रेलवे दंडाधिकारी मंजीत कुमार साहू, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पूजा पांडे, उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह तथा चक्रधरपुर में एसीजेएम कृष्णा लोहरा एवं एजेएम अंकित कुमार सिंह की पीठों ने मामलों का निपटारा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
