Chaibasa News : जंगली भालू के हमले से अधेड़ व्यक्ति की मौत

कुमारडुंगी : उलीहातु गांव के सब्जी बागान में हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 11:46 PM

चाईबासा.कुमारडुंगी थाना अंतर्गत उलीहातु गांव में एक व्यक्ति की जंगली भालू के हमले से मौत हो गयी. वह अपने सब्जी बागान में गया था.भालू ने मृतक रेंसो हेंब्रम (55) के चेहरे और शरीर को नोच कर बुरी तरह से घायल कर दिया था. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की है. पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से करीब एक किलोमीटर दूर बागान है. रेंसो प्रत्येक दिन सुबह बागान जाता था. ग्रामीणों ने बताया कि भालू ने जंगल में दूसरे गांव की एक महिला को नोच कर घायल कर दिया है.

लहूलुहान हाल में चरवाहे ने रेंसो को बागान के पास देखा

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मृतक शुक्रवार सुबह में अपने सब्जी बागान की ओर गया था. इस दौरान भालू ने हमला कर दिया. वह लहूलुहान होकर गिरा पड़ा था. सुबह करीब 10 बजे एक बैल के चरवाहे ने बागान के पास उसे गिर हुआ देखा. वह पास जाकर देखा तो उसकी पहचान रेंसो के रूप में की. इसके बाद उसने गांव पहुंचकर परिजनों काे घटना की जानकारी दी. इधर, जानकारी मिलने पर परिवार घटनास्थल पहुंचा और उसे उठाकर घर लाया. इसके बाद घटना की जानकारी फाॅरेस्ट विभाग और पुलिस को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है