Seraikela Kharsawan News : मिकी माउस ग्रुप व रेड कलर ग्रुप बने विजेता
लिटिल रेनबो पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस सम्पन्न
प्रतिनिधि, चाईबासा
गांधी टोला और पताहातु स्थित लिटिल रेनबो पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल उत्सव उड़िया मध्य विद्यालय में संपन्न हुआ. मिकी माउस हाउस व रेड कलर ग्रुप खेल उत्सव में विजय हुए. मिस मोनी को खेल दिवस का संचालक बनाया गया. मिकी हाउस व रेड ग्रुप को शिक्षिका निशा और ज्योति द्वारा संचालित किया गया.
कप्तान चंदन, उपकप्तान समीर, पिकाचू हाउस येलो कलर, प्रिया और तीसा, कप्तान शौर्य, उपकप्तान ईवा सुंडी, डोरेमोन हाउस, ब्लू कलर मून और प्राची, कप्तान नंदी बनरा, उप कप्तान तिश्या, बेन 10 हाउस , ग्रीन कलर प्रिया और दिव्य, कप्तान गायत्री, उपकप्तान आदित्य में बच्चों ओर टीचर्स को बांटा गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चाईबास एसबीआई के मुख्य प्रबंधक रविंद्र नवल, विपिन कुमार लाल दास, पूर्व बीइओ, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका नीला नाग और स्कूल की निर्देशिका रेनू वाला व प्राचार्य नीमा गुप्ता उपस्थित थीं.
इस दौरान बच्चों के बीच बुक बैलेंसिंग रेस, बोरा रेस, रैबिट रेस 50 मीटर और 100 मीटर रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. अतिथियों ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान अभिभावकों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुए. खेल दिवस को सफल आयोजन में शिक्षिका मोनी, निशा, मून, प्रिया, दिव्या , प्रिया, प्राची, तीसा और ज्योति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
