Chaibasa News : चाईबासा में आधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बने : चेंबर

चाईबासा चेंबर ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की

By ATUL PATHAK | October 30, 2025 11:06 PM

चाईबासा. चाईबासा चेंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष संजय चौबे के नेतृत्व में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से परिसदन में मिला. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त गंभीर कमियों से उन्हें अवगत कराते हुए छह सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से चाईबासा में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की. चेंबर ने कहा कि जिले की जनता उचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में समय पर इलाज नहीं होने से अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं. थैलीसिमिया पीड़ित बच्चों को दूषित रक्त चढ़ाने पर चिंता व्यक्त की गयी. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि रक्त अधिकोष में नियमित लैब परीक्षण एवं सीरोलॉजी पालन का अभाव गंभीर लापरवाही को दर्शाता है. आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं की अनुपलब्धता विशेष रूप से हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए जीवन घातक सिद्ध हो रही है. हृदय रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति नहीं होने से मरीजों को रांची या जमशेदपुर रेफर किया जाता है. यहां पहुंचने से पहले ही कई मरीजों की मौत हो जाती है. लैब तकनीशियन की कमी के कारण आवश्यक जांच समय पर नहीं हो पाती है. डायलिसिस सुविधा का अभाव होने से गरीब मरीजों को निजी संस्थानों में अत्यधिक खर्च वहन करना पड़ रहा है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग और दवा छिड़काव की नियमित व्यवस्था नहीं होने को प्रमुखता से रखा. मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे चाईबासा की स्वास्थ्य समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेंगे. यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में चाईबासा चेंबर के निवर्तमान अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष दुर्गेश खत्री, संयुक्त सचिव गोविंदा खेतान व विवेक सिन्हा आदि उपस्थित थे.

स्वास्थ्य मंत्री से की मांग

– चाईबासा में 100 बेड का आधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण हो.

– सदर अस्पताल में हृदय, किडनी, न्यूरो एवं हड्डी रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति हो.

– अस्पताल में आवश्यक दवाइयों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित की जाये.

– आइसीयू, ओटी, एक्स-रे एवं विभिन्न प्रयोगशालाओं में तकनीशियनों की पूर्ण व्यवस्था की जाये.

– नवजात शिशुओं के टीकाकरण की नियमित एवं निशुल्क व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है