Chaibasa News : स्वास्थ्यप्रद भोजन की आदत अपनाने का संदेश दिया

सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में कुकिंग विदआउट फायर प्रतियोगिता आयोजित

By AKASH | November 30, 2025 12:27 AM

चक्रधरपुर.

पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में शनिवार को “बिना आग में पकाए पकवान” प्रतियोगिता का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता, रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की भावना का विकास करना था. इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने दही पूरी, भेल पूरी, काजू कटली, मलाई बर्फ़ी, झाला मूड़ी, केला स्मूदी, मिल्क शेक, पानी पूरी आदि कई स्वादिष्ट व पौष्टिक व्यंजन तैयार किये. पूरे विद्यालय परिसर में स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू से उत्सव का माहौल बन गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजलिना फर्नांडो ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनमें आत्मविश्वास, जिम्मेदारी तथा तत्परता की भावना विकसित करते हैं. उन्होंने बच्चों से स्वच्छता व स्वास्थ्यप्रद भोजन की आदत अपनाने का संदेश भी दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा. अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रोत्साहन और शुभकामनाएं दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है