Chaibasa News : मेडिकल स्टाफ को तीन महीने से नहीं मिला मानदेय, हड़ताल

यहां काम करने वाले 40 से ज्यादा कर्मचारियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है,

By AKASH | December 28, 2025 12:07 AM

जैंतगढ़.

चंपुआ सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के सफाई, अटेंडेंट और हेल्पडेस्क कर्मचारी करीब तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने से शनिवार से हड़ताल पर चले गये हैं. इस वजह से हॉस्पिटल की सफाई का काम ठप हो गया है. चंपुआ हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी, अटेंडेंट और हेल्पडेस्क रखने वाली कैपिटल आउटसोर्सिंग एजेंसी ने काम बंद कर दिया है और विरोध में शामिल हो गयी है, क्योंकि यहां काम करने वाले 40 से ज्यादा कर्मचारियों को तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है, इससे कर्मचारी नाखुश हैं. उनकी हड़ताल की वजह से हेल्थ सर्विस प्रभावित हो रही हैं. डॉक्टर के ऑफिस में सफाई का काम पूरी तरह से बंद है. हॉस्पिटल में पानी सप्लाई करने के काम में लगे कर्मचारी भी हड़ताल में शामिल हो गये हैं. डॉक्टर के ऑफिस में पानी सप्लाई बंद कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है