Chaibasa News : चक्रधरपुर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन, बीडीओ ने कहा

धान के साथ समेकित खेती करें, लाभ होगा

By ATUL PATHAK | June 11, 2025 11:37 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. आम उत्सव मेला का उद्घाटन बीडीओ कंचन मुखर्जी ने दीप जलाकर किया. बीडीओ ने कहा कि देशभर में 1000 से ज्यादा किस्म की आम पायी जाती है. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सरकार को आम से राजस्व की प्राप्ति होती है. बीडीओ ने कहा कि किसान आम के पौधे लगाकर अधिक मुनाफा कमाएं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो ने कहा कि हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे, तभी देश भी मजबूत होगा. साल में केवल धान की खेती से हमारी आर्थिक स्थिति नहीं सुधरेगी. इसलिए धान के साथ समेकित खेती करें, ताकि लाभ दोगुनी कर सकें. इस अवसर पर प्रखंड के किसानों ने आम के विभिन्न किस्मों आम्रपाली, लंगड़ा चौसा, दशहरी, केसर, तोतापुरी, हिमसागर, बांंबे ग्रीन, मल्लिका आदि को प्रदर्शित किया. अधिकारियों ने प्रदर्शनी में लगाये गये उत्पादों का अवलोकन किया.

बेहतर कार्य करने पर लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया

आम उत्सव मेला के समापन पर लाभुकों को बीडीओ की ओर से प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया. कुलीतोडांग पंचायत के मोहन सिंह दोंगो व मदन पुरती, पदमपुर की रायमुनी गागराई, सुरबुड़ा के लक्ष्मण सुंडी व मोहनलाल केराई, इटिहासा के देवराज सोय व नमिता नायक, सिलफोड़ी के रमेश कोड़ा, आसनतलिया के दोंगा सुम्बरूई, मारा सुम्बरूई, नलिता के उदय गागराई, गुलकेड़ा के कृष्ण जामुदा व चाड़ा बोदरा, बाइपी की शांति कायम, केरा के गोपाल महापात्र, कोलचोकड़ा की सुमित्रा कुंभकार तथा गोपीनाथपुर के मदन पुरती को प्रखंड कार्यालय चक्रधरपुर की ओर से बिरसा हरित ग्राम योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है