Chaibasa News : लुपुंगुटु झरना बना आकर्षण का केंद्र

चाईबासा व चक्रधरपुर के पिकनिक स्थलों पर सगे-संबंधियों के साथ लोगों ने मनाया जश्न

By AKASH | December 28, 2025 11:51 PM

चाईबासा.

साल 2025 का अंतिम रविवार को छुट्टी का आनंद उठाने के लिए लोगों ने परिवार सहित पिकनिक स्थलों का रुख किया. दिन में खिली धूप ने मौसम को सुहावना बना दिया, जिससे पिकनिक प्रेमियों की भीड़ शहर से सटे लुपुंगुटु झरना और कुजू नदी तट पर उमड़ पड़ी. पूरे दिन इन स्थलों पर चहल-पहल बनी रही. लोगों ने झरना स्थल पर पहुंचकर सामूहिक रूप से खाना बनाया और परिवार व दोस्तों के साथ हंसी-खुशी का समय बिताया. जगह-जगह लोग संगीत की धुन पर थिरकते नजर आए, जबकि बच्चे बैडमिंटन खेलते और झरने के पानी में मस्ती करते दिखे. हर तरफ उमंग और उल्लास का माहौल बना रहा. स्कूलों की छुट्टियों की वजह से बच्चों और उनके परिवारों की संख्या इन पिकनिक स्थलों पर अधिक रही. सुबह से ही पिकनिक मनाने वालों का आना शुरू हो गया था. कई परिवार टोटो वाहनों से समूह में यहां पहुंचे. लुपुंगुटु झरना की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. वर्ष के अंतिम सप्ताह में यह स्थल पिकनिक प्रेमियों की पहली पसंद बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है