Seraikela Kharsawan News : राशन कार्ड से जुड़े परिवारों का डाटा आधार से लिंक करायें : बीडीओ
राशन कार्ड धारियों के ई-केवाइसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाने को लेकर बैठक
खरसावां.
खरसावां प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ प्रधान माझी की अध्यक्षता में राशन कार्ड धारियों के ई-केवाइसी, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाने को लेकर बैठक की गयी. बीडीओ प्रधान माझी ने सरकारी गाइडलाइन से अवगत कराया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि हर पात्र परिवार का ई-केवाइसी तुरंत पूरा कराया जाये, ताकि वे सभी सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त कर सकें. पीडीएस दुकानदार व कर्मियों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड से जुड़े परिवारों का डाटा आधार से लिंक कराया जाये, ताकि लाभार्थियों का सत्यापन समय पर पूरा हो सके. इसके साथ आयुष्मान भारत कार्ड व मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाने व कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में बीडीओ प्रधान माझी के अलावे सीओ कप्तान सिंकू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरांगणा सिंकू सहित सभी पीडीएस दुकानदार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
