Chaibasa News : शिक्षकों ने तनाव पर नियंत्रण के उपाय जाने

चक्रधरपुर : मधुसूदन पब्लिक स्कूल में स्ट्रेस मैनेजमेंट पर इन-हाउस ट्रेनिंग

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 11:29 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 के तहत शनिवार को तनाव प्रबंधन विषय पर इन-हाउस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू, उप प्राचार्या-सह रिसोर्स पर्सन श्रीमती आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक एसटीएनसी दिनेश कुमार चक्रवर्ती और रिसोर्स पर्सन केएल नारायण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इसके बाद शिक्षिका डॉली शैलजा ने अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम में तनाव प्रबंधन के उद्देश्य तनाव के कारण होने वाले नकारात्मक प्रभाव को कम करना एवं शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने पर विस्तार से चर्चा की गई. प्रशिक्षण में कुल 69 प्रतिभागियों को 14 समूहों में विभाजित कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया. रिसोर्स पर्सन ने विषय को सरल और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया, जिससे प्रतिभागियों ने अपने कार्यक्षेत्र में इसे अपनाने की बात कही. प्राचार्य के. नागराजू ने उप प्राचार्या एवं रिसोर्स पर्सन आरती कोड़वार को सम्मानित किया, जबकि परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती ने के.एल. नारायण को उपहार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका एग्नेश डिसूजा ने किया और अंत में शिक्षक ऋतुराज महतो ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है