Chaibasa News : टॉस से विजेता बनी किंग गोल्ड चंपुआ की टीम

बांझीकुसुम में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

By ATUL PATHAK | October 30, 2025 10:31 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर की आसनतलिया पंचायत के बांझीकुसुम मैदान में नवयुवक संघ द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन गुरुवार को हुआ. फाइनल मैच मतकमबेड़ा एफसी और किंग गोल्ड चंपुआ के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर रहीं.

पेनल्टी शूटआउट में भी मुकाबला बराबरी पर रहा. इसके बाद निर्णायक परिणाम टॉस के माध्यम से किया गया. किस्मत ने किंग गोल्ड चंपुआ का साथ दिया और टीम को विजेता घोषित किया गया. वहीं मतकमबेड़ा एफसी को उपविजेता का खिताब मिला. मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर सहित विजेता, उपविजेता, तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को अतिथियों द्वारा नकद पुरस्कार एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. फाइनल मुकाबले में खेलप्रेमियों की भीड़ उमड़ी. मुख्य अतिथि के रूप जिप सदस्य मीना जोंको उपस्थित रहीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में बाइपी पंचायत की मुखिया पिंकी जोंको, पंसस पद्मावती दोंगो, झामुमो नेता प्रदीप महतो व ग्राम प्रधान मुंडा कृष्णा चांपिया मंचासीन रहे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में नव युवक संघ बांझीकुसुम के अध्यक्ष थोमस चांपिया, सचिव समीर चांपिया, कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन चांपिया, किशोर बोया, लालू चांपिया, अविनाश चांपिया, नरंगा जोंको का विशेष योगदान रहा. माइक संचालक मनमोहन पूर्ति एवं सिद्धार्थ पूर्ति ने किया.

जयपुर के स्कूल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता 5 से

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के जयपुर स्कूल मैदान में रास मेला के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर से होगा. प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी, जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक सुखराम उरांव शामिल होंगे. प्रतियोगिता में 48 टीमें भाग लेंगी. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1.20 लाख रुपये, उपविजेता टीम को 80 हजार रुपये, तृतीय विजेता को 40 हजार, चौथा, पांचवां एवं छठे विजेता को 15-15 हजार रुपये नकद इनाम दिया जायेगा. इसके अलावा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज तथा बेस्ट गोलकीपर को भी पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही ओड़िया ओपेरा रात्रि रंगमंच धमाका का भी आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है