Chaibasa News : अंडर-15 : बालिका वर्ग में जानकी प्रथम व ललिता द्वितीय

सिकुरसाई प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित

By ATUL PATHAK | June 24, 2025 11:40 PM

चाईबासा. जिला ओलिंपिक संघ के तत्वावधान में मंगलवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन तुरतुंग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुरसाई में किया गया. इस प्रतियोगिता में में अंडर-15 एवं अंडर-21 के बालक एवं बालिका वर्ग में प्रतिस्पर्द्धा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक महर्षि महेंद्र सिंकु ने किया. इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व आरबीआइ ऑफिसर वेंकट नाथन, विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ पाड़ेया एवं बासमती बिरुवा उपस्थित थे. इस मौके पर प्रशिक्षक गंगाधर नाग, मनकी कुदादा, जानो पूर्ति सिंकु, विजय कुदादा आदि मौजूद थे.

परिणाम इस प्रकार रहा:

अंडर-15 (30 मीटर) बालिका वर्ग

में जानकी कोंडाकेल प्रथम, ललिता आल्डा द्वितीय एवं मोनिता सिंकु तृतीय स्थान प्राप्त किया.

अंडर 15 (20मीटर) बालिका वर्ग

में मोनिता सिंकू प्रथम, जानकी कोंडांकेल द्वितीय एवं ललिता आल्डा तृतीय रही.

अंडर 15(30मीटर) बालक वर्ग

में मंगल सिंह लागुरी प्रथम, कृष्ण हेस्सा द्वितीय एवं देवकुमार केराई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

अंडर 15(20मीटर) बालक वर्ग

में मनसिंह लागुरी प्रथम, मनसिंह पुरती द्वितीय एवं कृष्णा हेस्सा तृतीय रहा.

अंडर 21(40मीटर) बालक वर्ग

में योगेंद्र हेस्सा प्रथम,सन्नी हेंब्रम द्वितीय एवं संजय सांडिल तृतीय रहा.

अंडर 21(30मीटर) बालक वर्ग

में सन्नी हेंब्रम प्रथम, योगेंद्र हेस्सा द्वितीय एवं संजय सांडिल तृतीय रहा.

अंडर 21(40मीटर) बालिका वर्ग

में संतोषी रॉय प्रथम, राधिका लागुरी द्वितीय एवं अप्रैल पूरती तृतीय रही.

अंडर 21(30 मीटर) बालिका वर्ग

में संतोषी राय प्रथम, राधिका लागुरी द्वितीय एवं मिली मछुवाइन तृतीय रही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है