Chaibasa News : जैंतगढ़ का पारा 5 डिग्री पर, दोपहर तक छाया रहा कोहरा

विगत पांच दिनों से पारा लगातार गिर रहा है

By AKASH | December 29, 2025 11:25 PM

जैंतगढ़. जैंतगढ़ व आस-पास में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पूस माह में सर्द हवा व कनकनी से जनजीवन प्रभावित है. जैंतगढ़ में सोमवार साल का सबसे ठंडा दिन रहा. न्यूनतम तापमान 05 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं, अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा. विगत पांच दिनों से पारा लगातार गिर रहा है. गुरुवार को न्यूनतम 9.0 अधिकतम 22.0, शुक्रवार को न्यूनतम 8.2, अधिकतम 21.0, शनिवार को न्यूनतम 7.2 अधिकतम 21.2, रविवार को न्यूनतम 6.0 अधिकतम 20.6 और सोमवार को न्यूनतम 5.0 अधिकतम 20.0 डिग्री रहा.

दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालक रहे हलकान

जैंतगढ़ व आसपास का क्षेत्र सोमवार की दोपहर तक घने कोहरे से घिरा रहा. आम जनजीवन प्रभावित हो गया. कोहरे के कारण सूर्य का दर्शन दुर्लभ हो गया. दोपहर में थोड़ी देर के लिए हल्की सी धूप निकली. सूरज भी चांद की तरह नजर आ रहा था. सड़क पर दृश्यता बेहद कम रहने के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हेडलाइट जलाने के बावजूद वाहन रेंगते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है