Chaibasa News : बूथस्तर पर संगठन को मजबूत बनाना जरूरी : कमलेश

चाईबासा में कांग्रेस की समीक्षा बैठक, प्रखंड व नगर कमेटी गठित

By ATUL PATHAK | December 9, 2025 11:57 PM

चाईबासा. कांग्रेस भवन चाईबासा में मंगलवार को कांग्रेस ग्राम पंचायत कमेटी व कांग्रेस वार्ड कमेटी के गठन, प्रत्येक बूथ में बूथ लेवल एजेंट का चयन व फॉर्म भरने की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड व नगर कमेटी का गठन हो चुका है. नये रूप से मंडल अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है. जिला अध्यक्ष उनका अप्रूवल कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. तत्पश्चात ग्राम पंचायत व वार्ड स्तर की कमेटी बनाने के लिए हर जाति, वर्ग व महिलाओं को लेकर बारह सदस्यीय पंचायत कमेटी बनायी जायेगी. जिसमें बूथ स्तर पर एक बीएलओ भी होगा. पंचायत कमेटी के अध्यक्ष ही मंडल कमेटी के सदस्य होंगे. पंचायत कमेटी हर माह बैठक करेंगी और उसमें मंडल अध्यक्ष अवश्य भाग लेंगे. उन्होंने 14 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ महारैली में अधिक से अधिक भाग लेने कि अपील की. पूर्व सांसद डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू ने कहा कि सभी कार्य को समय सीमा पर पूरा करना है. वहीं कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने केक काटा व उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है