Chaibasa News : पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को 28 रनों से हराया
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता
चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से लातेहार में जेएससीए अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें पश्चिमी सिंहभूम ने रामगढ़ को 48 रनों से हरा दिया. इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे पूर्व गुरुवार को खेले गये मैच में इसने खूंटी को पराजित किया था.
जानकारी के अनुसार, जिला खेल स्टेडियम लातेहार में खेले गये आज के इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम 41.2 ओवर में 175 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से अनीश गुप्ता ने सर्वाधिक 51 रन बनाये. जबकि शुभम सिंह व ललित सिंह ने 22-22 रनों का योगदान दिया.रामगढ़ की टीम 127 रन बनाकर ऑलआउट
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ की टीम 36.4 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. रामगढ़ की ओर से निशांत कुमार सिंह ने सर्वाधिक 55 रन बनाये. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से गेंदबाजी करते हुए तन्मय तंतुबाई ने 28 रन देकर चार विकेट हासिल किये. आशीष कुमार सिंह व ललित सिंह को दो-दो विकेट, जबकि तेज गेंदबाज अजीत कुमार सिंह व गौरव सिंह को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. पश्चिमी सिंहभूम के तन्मय तंतुबाई को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार स्वरूप उसे पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार पूर्व रणजी खिलाड़ी सह मैच पर्यवेक्षक सुब्रतो घोष ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
