profilePicture

Chaibasa News : पर्यावरण बचाना है, तो एक पौधा जरूर लगायें, स्वच्छता का भी रखें ध्यान

चक्रधरपुर. 550 पौधे लगाकर रेलकर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

By ATUL PATHAK | June 5, 2025 11:01 PM
an image

चक्रधरपुर. पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल यांत्रिक विभाग ने 550 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आरआर रसिक के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने चक्रधरपुर की आरइ कॉलोनी, महात्मा गांधी उद्यान, मैकेनिकल लाउंड्री व सिक लाइन में करीब 550 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये. इस दौरान मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पौधरोपण व संरक्षण जरूरी है. उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए रेलकर्मियों को जरुरी निर्देश दिये. इसके अलावे रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गयी. स्वास्थ्यकर्मियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों से अपील की. एसीएमएस डॉ एसए संगहा के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी रैली में शामिल हुए.

रेलकर्मियों ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की शपथ ली :

यात्रियों से प्लास्टिक बैग का उपयोग नहीं करने की अपील :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version