चक्रधरपुर. पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को चक्रधरपुर रेल मंडल यांत्रिक विभाग ने 550 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आरआर रसिक के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने चक्रधरपुर की आरइ कॉलोनी, महात्मा गांधी उद्यान, मैकेनिकल लाउंड्री व सिक लाइन में करीब 550 फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाये. इस दौरान मंडल यांत्रिक अभियंता पीके मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिये पौधरोपण व संरक्षण जरूरी है. उन्होंने पौधों के संरक्षण के लिए रेलकर्मियों को जरुरी निर्देश दिये. इसके अलावे रेलवे स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता रैली निकाली गयी. स्वास्थ्यकर्मियों ने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए लोगों से अपील की. एसीएमएस डॉ एसए संगहा के नेतृत्व में दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी रैली में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें