Chaibasa News : हिरणी झरना के पास नशा की, तो कार्रवाई

टेबो के एसआइ दुबराज हेम्ब्रम ने ग्रामीणों के साथ बैठक की

By AKASH | December 11, 2025 11:48 PM

बंदगांव.

हिरणी जलप्रपात में गुरुवार को नववर्ष में पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्यटन कर्मी, स्थानीय दुकानदार व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता टेबो थाना के एसआई दुबराज हेम्ब्रम व संचालन बालेश्वर बेदिया ने किया. नववर्ष में पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन एवं पर्यटन कर्मी मिलकर काम करेंगे. पर्यटकों के साथ मधुर व्यवहार और सहयोग किया जाएगा. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि पर्यटन स्थल में नशापान करना और शराब बिक्री करना प्रतिबंधित रहेगा. डीजे साउंड बजाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. टेबो थाना के एसआई ने कहा कि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. शराब पीकर हुड़दंग करने वाले एवं तेज रफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाने वाले पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. बैठक में झारखंड पर्यटन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, योगेश्वर अहीर, मुखिया कानू तैसून, ग्राम प्रधान ललन सिंह मुंडा, सोहन बेक, राजेन्द्र महतो, बच्चन नाग, दुर्गा भेंगरा, मोर सिंह पूर्ति, यमुना पूर्ति, नवीन पूर्ति आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है