Chaibasa News : जगन्नाथपुर, गोइलकेरा, नोवामुंडी व सोनुवा में खुलेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, सोनुआ और गोइलकेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र बनना है.

By AKASH | July 7, 2025 10:45 PM

चाईबासा.

पश्चिमी सिंहभूम जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, सोनुआ और गोइलकेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र बनना है. इसके लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को निःशुल्क भूमि का हस्तांतरण किया गया है. गोइलकेरा अंचल के लिए स्वास्थ्य उप केंद्र पौसेता में, सोनुआ अंचल का स्वास्थ्य उप केंद्र राजगांव (टोला-निश्चिंतपुर), नोवामुंडी अंचल का स्वास्थ्य उप केंद्र बरायबुरु, जगन्नाथपुर अंचल का स्वास्थ्य उप केंद्र भनगांव में बनेंगे. उपरोक्त जमीन हस्तांतरण के संदर्भ में बताया गया कि सभी प्रस्तावित भूमि कब्रिस्तान, मंदिर-मजिस्द, देवस्थान, भू-दान व वन भूमि, वन सीमा, भू-हद बंदी, धार्मिक स्थल सहित अतिक्रमण मुक्त व विवाद रहित है. प्रस्तावित भूमि का आम सूचना तमिला करायी गयी है. इसमें किसी प्रकार की आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है