Chaibasa News : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो तुरंत इलाज शुरू करें चिकित्सक

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 10:39 PM

चाईबासा. झारखंड के रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय सिंह ने जिले के सिविल सर्जन को कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. बताया कि मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें. सांस लेने में परेशानी, छाती में दर्द या स्वास्थ्य बिगड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें. इसके अलावा अस्पताल में मास्क पहनने की अनिवार्यता, अस्पतालों में किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी सुनिश्चित करना शामिल है. सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया गया है.

बगैर मास्क के अस्पताल पहुंच रहे मरीज :

इधर, सदर अस्पताल में मरीज और उनके परिजन बगैर मास्क के आ-जा रहे हैं. उन्हें कोई रोक-टोक नहीं की जा रही है. अस्पताल में चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी भी बगैर मास्क के ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं. चिकित्सकों ने कहा कि कोरोना के नये मामलों को लेकर डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है. बस सतर्क रहना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है