Chaibasa News : बैलून फोड़ में सूरजो व हांडी फोड़ में मनीषा अव्वल

राजापारम में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, विजेता सम्मानित

By AKASH | December 28, 2025 12:19 AM

बंदगांव.

बंदगांव के राजापारम खेल मैदान में क्रिसमस पर राजापारम युवा एकता संघर्ष समिति की ओर से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के बीच हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिबर जोंको ने कहा कि खेल से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होने से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और आपसी भाईचारा सुदृढ़ होता है. उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपनी क्षमता दिखाने का अवसर प्रदान करता है. मिथुन गागराई ने कहा कि खेलकूद केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और चरित्र निर्माण का माध्यम है. यह जीवन में संघर्ष और सफलता दोनों सिखाता है. वहीं, मुखिया कुश पूर्ति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर मंच और आवश्यक सहयोग प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है.

विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं

बच्चों की दौड़ में खुशो सामड और गणेश बाबू, बड़े बच्चों की दौड़ में रूपेश बानरा और सूरज सामड, बच्चियों की दौड़ में बमाई बानरा और जेमसी पूर्ति, युवतियों की दौड़ में पंगेला पूर्ति और बामाई बोदरा, बैलून फोड़ प्रतियोगिता में सूरजो बानरा और संगीता मेलगांडी, महिलाओं की हांडी फोड़ में मनीषा जोंको, लड़कों की बोतल रेस में आकाश हेम्ब्रम और शिवनाथ चंपिया, बूढ़ों की दौड़ में सायर बोदरा और बंगाली दोराय, अंधा-लंगड़ा रेस में मानसिंह हाइबुरु और सचिन बानरा, जवानों की दौड़ में आकाश गागराई और आर्यन हेम्ब्रम, जीके रेस में संतोष और सनी गागराई, साइकिल रेस में कोडाह बाबू और बुदिया दोराय क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे. सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इससे पूर्व समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीडीसी डिबर जोंको, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, भाजपा एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष तीरथ जामुदा, मुखिया कुश पूर्ति, पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह बोदरा और झारखंड आंदोलनकारी सुखदेव हेम्ब्रम माैजूद थे. कार्यक्रम सफल बनाने में ग्राम मुंडा मानकी पूर्ति, अमिति पूर्ति, सुरेश चंद्र पूर्ति, सुखदेव पूर्ति, प्रकाश पूर्ति, सुखलाल पूर्ति, इलियास पूर्ति, रमेश पूर्ति और वीरसिंह दोराय सहित कई ग्रामीणों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है