Chaibasa News : ऑपरेटरों को समान काम के बदले समान वेतन दे प्रबंधन

मुख्य महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद ऑपरेटरों ने काम शुरू किया

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 10:42 PM

गुवा.

गुवा सेल खदान के जीरो प्वाइंट स्थित मैकेनिकल एवं माइनिंग विभाग में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के नेतृत्व में ऑपरेटरों ने बुधवार सुबह 5 बजे से 09 बजे तक काम बंदकर आंदोलन किया. ऑपरेटरों ने समान कार्य के बदले समान वेतन, रेस्ट रूम, शौचालय और उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. आंदोलन की जानकारी मिलते ही गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बरसात से पहले ऑपरेटरों के लिए अलग रेस्ट रूम बनाने का भरोसा दिया. साथ ही अन्य मांगों पर भी गंभीरता से पहल करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद ऑपरेटरों ने आंदोलन समाप्त किया. आंदोलन में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़, सिकंदर पान, रोहित पांडे, चंद्रिका खंडाइत, किशोर सिंह, संजय बहादुर, संजय सांडिल मौजूद रहे.

मुख्य मांगें:

समान काम के बदले समान वेतन, मिट्टी एवं डिस्पैच का पैसा 1000 रुपये भुगतान, रिचेंटमेंट का लंबित भुगतान जल्द किया जाए, रेस्ट रूम और शौचालय की व्यवस्था, डोजर चलाने वाले वर्करों को सेमी स्किल्ड की बजाय हाई स्किल्ड का वेतन, कार्यस्थल पर उचित सेफ्टी व्यवस्था की जाये.

नया श्रम कानून देशहित में नहीं, वापस ले : मनोरंजन

चाईबासा.

झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा लागू किये नये श्रम कानून के विरोध में शहीद पार्क के पास कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया. महासंघ के जिलामंत्री मनोरंजन ने कहा कि पूरे देश के श्रमिक कर्मचारी संवर्ग इस लेबर कोड का विरोध कर रहा है. कर्मियों ने भारत सरकार से इस संहिता को वापस लेने की मांग की. इधर, कर्मियों ने कहा कि नया श्रम कानून देशहित में नहीं है. पूरे देश में अनुबंध प्रथा भाजपा ने ही लायी है. कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा पेंशन केंद्र सरकार खा गयी. केंद्र सरकार कर्मचारी विरोधी है. इस धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है