Chaibasa News : अनुकंपा पर नियुक्ति को दस्तावेज की जांच कराएं : डीसी

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक

By AKASH | November 24, 2025 11:03 PM

चाईबासा.

जिला समाहरणालय में उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई. इसमें राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त नियमावली- 2016 के आलोक में समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के पूर्व निर्गत औपबंधिक वरीयता सूची में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया गया. बैठक में उपायुक्त ने अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में प्राप्त सभी दस्तावेजों के मूल दस्तावेजों के साथ भौतिक सत्यापन करें. अगली बैठक में सभी दस्तावेजों को उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सदर चाईबासा, चक्रधरपुर एवं जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, प्रभारी उप समाहर्ता स्थापना शाखा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है