Chaibasa News : फुटबॉल क्लब बनमालीपुर बना विजेता, एक लाख नकद मिला

इटोर में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का समापन

By AKASH | November 30, 2025 11:16 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर प्रखंड की इटोर पंचायत के स्कूल मैदान में रनिंग स्टार क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखराम उरांव व विशिष्ट अतिथि में अर्जुन माझी, उप प्रमुख विनय प्रधान, मुखिया सेलाई मुंडा, मुखिया सोमनाथ कोया मौजूद थे. विधायक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया.

इसके बाद विराट एफसी राजनगर व फुटबॉल क्लब बनमालीपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. निर्धारित समय में मैच ड्रॉ हो रहा. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, लेकिन वह भी ड्रॉ रहा. आयोजन समिति के निर्णय पर टॉस किया गया, जिसमें फुटबॉल क्लब बनमालीपुर विजेता बना. प्रतियोगिता के विजेता टीम को एक लाख, उपविजेता को 70 हजार व तृतीय को 40 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिये गये. वहीं चतुर्थ, पांचवां व छठवां स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 15-15 हजार रुपये मिले.

मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि खेल के माध्यम से युवा अपना भविष्य बनाये. कोई भी मंच मिले खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करें. प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुखिया सोमनाथ कोया, उप प्रमुख विनय प्रधान, ग्राम मुंडा लखन हेंब्रम, वार्ड सदस्य मनोज कोया, सच्चिदानंद प्रधान, कैलाश गिरी, राजू गागराई, गालु सोय, बलराम सामड, राजेंद्र हेंब्रम आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है