Chaibasa News : परीक्षा को लेकर तनाव न लें, बोर्ड पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करें
सूरजमल जैन डीएवी में बोर्ड परीक्षार्थियों का करियर काउंसेलिंग सत्र आयोजित
चाईबासा. चाईबासा के सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कक्षा दसवीं व बारहवीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए करियर काउंसेलिंग का आयोजन किया गया. साइकोग्राफिक सोसायटी, रांची के संस्थापक विकास कुमार व सिद्धार्थ शंकर विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए. प्राचार्य ओपी मिश्रा ने छात्रों को भविष्य को लेकर तनाव न लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जीवन के सभी क्षेत्रों में अनंत संभावनाएं हैं. परीक्षा से अधिक महत्वपूर्ण उसकी तैयारी है, इसलिए पूरे जोश व दृढ़ निश्चय के साथ अभ्यास करें. विकास कुमार ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी शिक्षकों के मार्गदर्शन में करने, लेखन कौशल विकसित करने व बोर्ड पैटर्न पर ध्यान केंद्रित करने का सुझाव दिया. जीवन का उद्देश्य सफलता व खुशी होना चाहिए. कोचिंग से अधिक परिश्रम महत्वपूर्ण है तथा डिजिटल उपवास रखें. मंच संचालन शिक्षिका मनीषा सिन्हा ने किया.
नाटक से समाज में फैली कुरीतियों पर किया प्रहार
हाटगम्हरिया. समाज में व्याप्त कुरीतियां, सामाजिक बुराइयां, अंधविश्वास पर जागरुकता लाने के लिए हो महासभा द्वारा मंगलवार को आमाडिया पंचायत के टोला पटालोवा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. नाटक के माध्यम से ग्रामीणों के सामने कई उदाहरण प्रस्तुत किये गये. अंधविश्वास और कुरीतियों को मिटाने के प्रयास में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, प्रदेश सचिव गलाय चातोम्बा व जिला कमेटी के सदस्य सिकंदर तिरिया ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. ग्रामीणों में जागरुकता लाने के लिए पंपलेट और हैंडबिल बांटे गये. इस मौके पर परमेश्वर कोड़ा, जगदीश हेम्ब्रम, गुने चातोम्बा, जानो कोड़ा, जितेन कोड़ा, लादुरा मुंडा, ब्रजमोहन चातोम्बा, राकेश हेम्ब्रम, सिंगराय कोड़ा, गंगाराम कोड़ा, पुस्तम कोड़ा, राजकुमार कोड़ा, सोनातन कोड़ा, कल्पना कोड़ा, सुनील मुंडा, श्याम मुंडा, मोकरा बोयपाई, सोंगा बोयपाई व शंकर बोदरा आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
