Chaibasa News : वेस्ट कोल्हान बड़ा गुइया को हराकर बीआरसी टोंटो की टीम विजेता

टोंटो में पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:22 PM

चाईबासा.सदर प्रखंड के टोंटो गांव में बीआरसी के तत्वावधान में पांडा बानरा, अमन देवगम व अर्जुन गोप मेमोरियल पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसका समापन सोमवार को हुआ. फाइनल मैच में 40 वर्ष के ऊपर की टीम में सोल्जर यूनाइटेड ने नाइट किंग को 3-2 गोल से हराया. वहीं, बीआरसी टोंटो ने वेस्ट कोल्हान बड़ा गुइरा को 2-0 गोल से हराया. बीआरसी टोंटो की ओर से अर्जुन गोप और मनीष बानरा ने एक – एक गोल किया. युवा खिलाड़ियों के फाइनल मैच में देवगम स्पोर्ट्स चाईबासा ने जयराम क्लब को 2 गोल से हराया. उक्त प्रतियोगिता में 48 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता व उपविजेता टीमों को ग्रामीण मुंडा सुरेंद्र बानरा व गुइरा के मुंडा विजय सिंह सुंडी के हाथों एक-एक खस्सी व नगद राशि दी.

वहीं, सिपाही विजय सिंह तियु की ओर से दो खिलाड़ियों को एक-एक साइकिल दी गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष सामू तियु, सुभाष बानरा, उपमुखिया अर्जुन बानरा, चामरा बानरा, दिनेश बानरा, दामू गोप, दारा सिंह बानरा, सुरेंद्र बानरा, मुन्ना बानरा, संजय सुंडी, पुरती बानरा, सुनील बानरा, लटटू बानरा, सिपाई बानरा, पचाउ बानरा, रेंगो बानरा, विक्की बानरा, नंदलाल गोप, मुन्ना गोप, ओडेया बानरा, विकास गोप व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है