Chaibasa News : पहले जमीन का मुआवजा मिले फिर सड़क का किया जाये निर्माण

सड़क का निर्माण किया जाये, इससे पहले रैयतों की जमीन का पहले विधिवत अधिग्रहण हो

By ATUL PATHAK | June 8, 2025 11:18 PM

मनोहरपुर.

मनोहरपुर के राजस्व ग्राम आरोवाकोचा में रविवार सुबह ग्राम मुंडा सुरसिंह जारिका की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. इसमें रैयती भूमि के अधिग्रहण के बिना सड़क निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नंदपुर चौक से डेरोवां तक रैयतों की वंशानुगत जमीन का अधिग्रहण और मुवावजा भुगतान किये बिना सड़क निर्माण किया जा रहा है. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सड़क का निर्माण किया जाये, इससे पहले रैयतों की जमीन का पहले विधिवत अधिग्रहण हो. सभी रैयतों को उनके वंशानुगत जमीन का मुआवजा भुगतान हो, तभी सड़क निर्माण शुरू हो. संवेदक द्वारा जमीन अधिग्रहण और मुआवजा बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जा रही है. रैयतों की जमीन में मिट्टी और पत्थर डाल दिया गया है. इससे रैयतों को खेतों में धान बुनाई करने में परेशानी हो रही है. ग्रामसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि सड़क निर्माण से पहले रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया जाये. रैयतों को जमीन का मुआवजा भुगतान किया जाये. ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि उपायुक्त, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल मनोहरपुर और थाना प्रभारी मनोहरपुर को ज्ञापन सौंपा जायेगा. ग्रामसभा में अरुण जारिका, महेंद्र जोंको, बलदेव जाते, लोकनाथ कुम्हार, सोबरन मुंडारी, मांगीलाल जारिका, दर्शन मुंडारी, दीनानाथ कुम्हार, प्रवीन जारिका, लाखीराम हांसदा सहित काफी संख्या में ग्रामसभा के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है