Chaibasa News : पटाखे की चिंगारी से सब्जी के कैरेट व पान दुकान में लगी आग
चक्रधरपुर : पान दुकान के सभी सामान जलकर राख
चक्रधरपुर. दिवाली की रात चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर अग्निकांड की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया. युवाओं की तत्परता और प्रशासन के सहयोग से दोनों घटनाओं में बड़ी क्षति नहीं हुई.
वार्ड संख्या-18 दंदासाई में सब्जी के कैरेट जलकर राख:
वार्ड संख्या-18 दंदासाई में सोमवार रात मो शाहिद और मो चांद के घर के बाहर रखे सैकड़ों खाली सब्जी और टमाटर के कैरेट में अचानक आग लग गयी. बताया जाता है कि दिवाली की रात पटाखे की चिंगारी कैरेटों पर जा गिरी. इससे देखते ही देखते आग भयानक रूप ले लिया. प्लास्टिक का कैरेट होने के कारण कुछ ही मिनटों में गगनचुंबी लपटें उठने लगीं. मोहल्ला वासियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. पर दमकल पहुंचने से पहले ही स्थानीय युवाओं और मोहल्ला वासियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया.वार्ड संख्या-5 मूर्ति मोहल्ला में तिवारी पान दुकान में लगी आग:
दूसरी घटना चक्रधरपुर के वार्ड संख्या 5 दंदासाई क्षेत्र के मूर्ति मोहल्ला की है. दिवाली की रात करीब 1:30 बजे तिवारी पान दुकान में आग लग गयी. आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका. अनुमान है कि आसपास जले पटाखों या विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मशक्कत के बाद सुबह 4:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में दुकान में रखे सामान, फर्नीचर और कैश सहित करीब 50 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है.किशोर के हाथ में फूटा पटाखा, झुलसा
मनोहरपुर. शहर के तुरी टोला मुहल्ले में मंगलवार सुबह पटाखा जलाने के दौरान आफताब अंसारी (15) का हाथ झुलस गया. उसका इलाज मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक वह मंगलवार सुबह मुहल्ले के दोस्तों के साथ पटाखा फोड़ रहा था. इसी दौरान एक पटाखा उसके हाथ में फूट गया. इससे उसका दायां हाथ झुलस गया. घटना के बाद परिजन उसे स्थानीय सीएचसी लेकर आए. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
