Chaibasa News : मुंडा से मारपीट मामले में आरोपी बाप-बेटा को जेल

गिरफ्तार आरोपियों में पुराना चाईबासा निवासी नारायण देवगम और उसका बेटा सन्नी देवगम शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:29 PM

चाईबासा.मुफस्सिल थाना अंतर्गत पुराना चाईबासा में ग्रामीण मुंडा के घर में सामानों की तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपियों में पुराना चाईबासा निवासी नारायण देवगम और उसका बेटा सन्नी देवगम शामिल हैं. घटना 22 फरवरी 2025 की रात्रि 11 बजे की है. पीड़ित ग्रामीण मुंडा जानुम सिंह देवगम ने गांव के नारायण देवगम, उसकी पत्नी चांदमनी देवगम, बेटे सन्नी देवगम और उसके दामाद करलाजोड़ी गांव निवासी घनश्याम पूर्ति समेत करीब 25 लोगों को आरोपी बनाया है.

आपसी विवाद में हुई थी मारपीट : मुंडा

23 फरवरी को दर्ज मामले में मुंडा ने बताया कि 22 फरवरी 2025 की रात्रि करीब 10.30 बजे वे अपने दोस्तों के साथ सड़क के किनारे एक दुकान के पास खड़े थे. उसी समय आपसी विवाद में आरोपी नारायण ने मारपीट की. इसके बाद नारायण वहां से भाग गया. कुछ देर बाद मुझे जान मारने की नीयत से आरोपी देवगम अपनी पत्नी, बेटे समेत अन्य 25 लोगों के साथ लाठी-डंडे व हथियार से लैस होकर घर आया. मुझे घर में नहीं देख उन लोगों ने घर के सामानों और कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है