Chaibasa News : चेकडैम से सालोंभर उन्नत खेती कर सकेंगे किसान : सुखराम उरांव

गोबरी नाला पर 90 लाख की लागत से बनेगा चेकडैम

By AKASH | November 30, 2025 11:18 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की चैनपुर पंचायत के दांती गांव के गोबरी नाला पर चेकडैम का निर्माण किया जायेगा. विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को इस कार्य का विधिवत शिलान्यास किया. चेकडैम का निर्माण डीएमएफटी फंड से 90 लाख 35 हजार रुपये की लागत से होगा. इसकी देखरेख ग्रामीण विकास प्रमंडल चाईबासा द्वारा किया जायेगा. संवेदक एमएस सालोनी कंस्ट्रक्शन द्वारा नाले का निर्माण कराया जायेगा. चेकडैम निर्माण की जानकारी मिलने पर किसान काफी खुश हैं.

इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चेकडैम का निर्माण होने से किसानों एवं ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. किसान अब सालों भर उन्नत खेती कर सकेंगे. ग्रामीणों को स्नान आदि कार्य में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चेकडैम निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है. जल्द ही चेकडैम का निर्माण कर किसानों को लाभ पहुंचाया जायेगा. इंजीनियर अमित कुमार एवं सुजीत कुमार ने बताया कि 11 माह में संवेदक को काम पूरा करना है. इस मौके पर जय जगन्नाथ प्रधान, दीपक प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है