Chaibasa News : 1986 में पड़ी नींव, आज 40 परिवारों की आराधना स्थली

पेंटीकॉस्टल चर्च: पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा पिता की परंपरा को दे रहे नयी दिशा, 25 दिसंबर को विशेष आराधना संग मनेगा क्रिसमस उत्सव

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 10:57 PM

चाईबासा. गुटुसाई स्थित पेंटीकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड, चाईबासा का पहला गिरजाघर है और शहर के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों में प्रमुख स्थान रखता है. यह चर्च चाईबासा की धार्मिक विविधता और सामुदायिक एकता का प्रतीक है. पास्टर बलत्जार केरकेट्टा वर्ष 1984 में चाईबासा आये थे और 1986 में उन्होंने पेंटीकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड की नींव रखी थी. प्रारंभ में एक खपरैलनुमा छोटे से मकान में मात्र 4-5 विश्वासीगणों के साथ आराधना शुरू हुई थी, जो अब बढ़कर 40 परिवारों तक पहुंच चुकी है. विश्वासियों के सहयोग से अब एक पक्के छत वाला सुंदर चर्च स्थापित हो चुका है. इसका औपचारिक उद्घाटन 10 मार्च 1996 को इटारसी (मध्यप्रदेश) स्थित फेलोशिप ऑफ द पेंटीकॉस्टल चर्च ऑफ गॉड के चेयरमैन डॉ. कुरियन थॉमस ने किया था.

इटारसी में चर्च का मुख्यालय:

वर्तमान में पास्टर जॉर्ज केरकेट्टा और सहयोगी पास्टर समुएल हेस्सा पुरती इस गिरजाघर का संचालन कर रहे हैं. जॉर्ज केरकेट्टा ने बताया कि उनके पिता बलत्जार केरकेट्टा द्वारा रखी गयी इस परंपरा को वे आगे बढ़ा रहे हैं. चर्च का मुख्यालय इटारसी में स्थित है, जहां से उन्होंने पास्टर का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया. यह गिरजाघर अपनी गहन आध्यात्मिकता, चमत्कारों में आस्था और सामुदायिक एकता के लिए प्रसिद्ध है. यहां बाइबल को परमेश्वर का प्रेरित और अचूक वचन माना जाता है. चर्च में बच्चों को धार्मिक व नैतिक शिक्षाएं भी दी जाती हैं. चर्च में आगामी 25 दिसंबर को सुबह 8 बजे प्रभु यीशु मसीह की विशेष आराधना आयोजित की जायेगी. प्रार्थना सभा के बाद विश्वासीगण एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देंगे और गीत-संगीत व नृत्य के साथ उत्सव की खुशियां मनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है